मिलिए सोशल मीडिया पर अंग्रेजी बोलने वाले वायरल रिक्शा चालक से अंग्रेजी के साथ वह और भी बहुत सारे भाषाएं जानते हैं, जब वीडियो हुआ वायरल तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा

1

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिक्शा चालक का वीडियो कभी ना कभी तो आपने देखा ही होगा जो एक रिक्शा चालक होकर फराटेदार अंग्रेजी बोलता है, और उस रिक्शा चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो चलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं उस रिक्शा चालक का वीडियो वायरल होने का पूरा सच कैसे हुआ आखिर कौन है यह रिक्शा चालक,

rikshawala viral news


आईए जानते हैं वायरल रिक्शा चालक के बारे में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं रिक्शा चालक का पूरा नाम मोहम्मद असलम है जो युशूफपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 29 वर्ष है इनका शादी हो चुका है और इनके दो बच्चे हैं, असलम ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की हैं असलम की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें घर का खर्च चलाने के लिए घर छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा जैसा कि असलम ने बताया वह दिल्ली में 16 या 17 वर्षों से रह रहे हैं, असलम ने अंग्रेजी स्कूल में नहीं सिखी कैसे अंग्रेजी सिखी चलिए जानते हैं,


Read More : एल्विश यादव ने मारा अचानक से एक आदमी को थप्पड़ वायरल हुआ विडियो 


असलम ने कैसे अंग्रेजी सीखी

असलम दिल्ली के चांदनी चौक में रिक्शा चलाने का काम करते हैं वह विदेशी पर्यटकों को चांदनी चौक घूमने का काम करते हैं, आपको बता दें रिक्शा चालक असलम अंग्रेजी के साथ-साथ इटालियन और जर्मनी भी बोलना जानते हैं असलम जब अपने रिक्शा से घूमने ले जाते हैं विदेशी पर्यटकों को तो जब विदेशी पर्यटक आपस में बात करते थे कोई भी भाषा में तो असलम सुन सुन कर ही बोलना सीख गए थे, आपको बता दे कि रिक्शा चालक असलम अंग्रेजी इटालियन और जर्मन सिर्फ बोल पाते हैं लिख नहीं पाते हैं

rikshawala viral news


रिक्शा चालक असलम कैसे इतना फेमस हुए

असलम जब पर्यटकों से उनकी भाषा में बात कर रहे थे तब किसी ने चुपके से उनकी वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद काफी लोगों को यह पसंद आया और लोगों के सपोर्ट के कारण रिक्शा चालक असलम का वीडियो वायरल हो गया इससे असलम के घर वाले काफी खुश हैं और असलम के रिश्तेदार ने भी बधाइयां दी और कई लोग तो फैन भी बन गए हैं जिसके बाद असलम का खुशी का ठिकाना नहीं रहा



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
To Top