NOTHING PHONE 2 पिछले साल लॉन्च हुआ है उसी का सस्ता वर्जन हो सकता है NOTHING PHONE 2A को भारत में 5 मार्च को लांच किया जाएगा.
NOTHING PHONE 2A बोला यह जा रहा है कि इसे भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा NOTHING PHONE 2A है कंपनी का तीसरा फोन होने वाला है ।
NOTHING PHONE 2 का सस्ता वर्जन हो सकता है ऐसा उम्मीद किया जा रहा है पिछले कुछ महीने से काफी चर्चा में रहा है NOTHING PHONE 2A हालांकि कुछ-कुछ डिटेल पता चला है कि फोन में क्या-क्या देखने को मिल सकता है लेकिन एक चीज के बारे में साफ-साफ पता नहीं चल पाया है की NOTHING PHONE 2A में रियल पैनल में GLYPH इंटरफेस मिलेगा या नहीं
मंगलवार को X पर @NOTHING_INDIA अकाउंट पर एक छोटी सी वीडियो को पोस्ट किया गया वीडियो में साफ-साफ बताया गया है कि NOTHING PHONE 2A को 5 मार्च को लांच किया जाएगा भारत में इसकी लांचिंग 11:30 GMT (5 PM IST) से होगी
NOTHING कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जो छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें NOTHING PHONE 2A के फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है हालांकि जारी टीजर में FRESH EYES लिखा हुआ आता है तो शायद NOTHING कंपनी कैमरा में कुछ बदलाव या हो सकता है कुछ नया कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले हो कैमरा के साथ बाकी कंपनी ने अपने वेबसाइट पर बनाए गए एक इवेंट पेज में यह साफ कर दिया है कि आप NOTHING PHONE 2A को फ्लिपकार्ट से भी खरीद पाएंगे
अनुमान लगाया जा रहा है ये फीचर्स
सूत्रों से पता किया गया लिरिक्स की बात करें तो NOTHING PHONE 2A में 6.7 FULLHD+ (1084×2412) पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले 50MP ड्यूल रियल कैमरा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 बेस्ड NOTHING OS 2.5 प्रोसेसर मिल सकता है
Nice information 👍
जवाब देंहटाएं